जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी नेता पर जानलेवा हमला हुआ है. पीडीपी नेता अब्दुल गफार पर आतंकियों ने फायरिंग की है. गनीमत इस बात की रही कि इस हमले में अब्दुल गफार बाल बाल बच गए हैं. आतंकियों ने उन पर फायरिंग तब की जब वो जुमे की नमाज अता करके घर वापस लौट रहे थे. फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है.