नोएडा एक्सटेंशन का टेंशन अब भी खत्म नहीं हुआ है. पतवारी गांव के किसान प्रतिनिधियों ने जो अथॉरिटी के साथ समझौते के कागज पर दस्तखत किए, वो गांव के कई किसानों को नामंजूर हैं. इतना ही नहीं दूसरे गांव के किसान भी अब अथॉरिटी से कोई समझौते के मूड में नहीं दिखते.