संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को दोनों सदनों में हंगामा हुआ. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सदन में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया है. मुलायम सिंह ने कहा कि हम चीन के मामले में हमेशा बोले हैं, चीन भारत पर हमले की तैयारी कर चुका है. हमारे विरोध के बावजूद भी तिब्बत को चीन को दिया गया था, चीन अगर हमपर हमला करेगा तो तिब्बत के जरिये ही करेगा.