उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के एक गांव में इन दिनों लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं. हाथियों का एक झुंड गांव में घुसकर वहां आए दिन जम कर उत्पात मचाता है. एक साथ कई संख्या में ये हाथी किसानों की फसलें तो बर्बाद करते ही हैं उनके घरों को भी तहस-नहस कर चले जाते हैं.