बुलंदशहर देहात थाना क्षेत्र के एमेनपुर गांव से बहती है काली नदी। गांव वालों को पता चला कि काली नदी के पानी में नोट बह रहे हैं तो उन्होंने नोटों को इकठ्ठा किया. पता चला कि ये नोट तो हैं लेकिन साबुत नहीं. सौ-सौ के और पांच पांच सौ के नोटों के टुकड़े हैं.