सांसदों को घूस देने के मामले में सीबीआई समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण सिंह से पूछताछ कर सकती है. नोट कांड में रेवती रमण सिंह के ऊपर बिचौलिए की भूमिका निभाने के आरोप लग रहे हैं. यानी आरोपों के मुताबिक सांसदों को रुपयों का लालच देकर रेवती रमण ने उनसे परमाणु डील में कांग्रेस का साथ देने और डील के पक्ष में वोट करने के लिए कहा था.