निंबालकर हत्याकांड में आरोपी पारसमल जैन का करीबी ड्राइवर अब्दुल रहमान भी अब शिकंजे में है. मुंबई पुलिस ने अब्दुल रहमान को सीबीआई के हवाले कर दिया है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस से ये मांग की थी कि अब्दुल रहमान को निंबालकर केस के सिलसिले में सीबीआई के हवाले किया जाए.