छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर में मीडियाकर्मियों पर नक्सली हमले की खबर है. दूरदर्शन की मीडिया टीम पर नक्सली आतंकियों ने मंगलवार सुबह हमला कर दिया. इस हमले में दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई. मीडिया टीम की सुरक्षा में लगे दो जवान भी शहीद हो गए.
Two other Security personnel were also injured in the attack, which took place in Dantewada Aranpur area.