भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने विदेशी मीडिया का हवाला देते हुए बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल उठाए थें. सिब्बल के सवाल पर उन्हें देशद्रोही कहा जाने लगा था. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर सवाल पूछा देशद्रोह है तो मैं देशद्रोही हूं. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था. क्या वो देशद्रोही थें? इसके अलावा सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकवाद पर रोकथाम के लिए नेशनल सेंटर फॉर काउंटर टेररिज्म के गठन का फैसला लिया गया, सब जानते हैं कि इसका विरोध किसने किया था. सेना के पास हथियार और गोला बारूद पुराने हो चुके हैं. लेकिन सरकार ने क्या किया? कश्मीर के मुद्दे पर सिब्बल ने कहा कि 2018-19 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 2936 घटनाएं हुई. जब भी कश्मीर में हालात सुधरने लगते हैं तब अनुच्छेद 370, अनुच्छेद 35-ए की बात होने लगती है, राजनीति होने लगती है