दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का एक मामला सामने आया है. गुरुग्राम में एक समुदाय विशेष के युवक के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि बदमाशों ने शख्स के लिबास को लेकर आपत्ति दर्ज की और बिना वजह उसे मारने लगे. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया. उधर शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके. इलाके में तनाव है लेकिन फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.