कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में एक बार फिर विलय हो सकता है. बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय के मामले में पिछली बार समाजवादी पार्टी में बड़ा बवाल हुआ था. मुलायम ने कल ये भी खुलासा किया था कि शिवपाल दो बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. तो नाराज चल रहे शिवपाल को मनाने के लिए कौमी एकता दल का पार्टी में विलय कराया जा सकता है.