मध्य प्रदेश के मुरैना में शिक्षक दिवस के मौके पर बीएसपी विधायक बलबीर दंडोतिया अध्यापक पर लाल हो गए. मंच पर ही उस टीचर को अनाप शनाप बोला. हैरत ये की उसी मंच पर मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री ये सब होता देखते रहे.