प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे पर अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे. पीएम मोदी वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में दिग्गज कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक कर रहे हैं. यह बैठक करीब सवा घंटे चलेगी. इस दौरान मोदी के मेक इन इंडिया और ट्रंप के फर्स्ट अमेरिका नीतियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत हो सकती है. मोदी की ये यात्रा कई मायनों में अहम है. देखिए तमाम विशेषज्ञों के साथ भारत और अमेरिका के रिश्तों पर खास पेशकश...