प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार सत्ता में वापसी के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रही है. मसलन, सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही श्रमिक सम्मान योजना के तहत मजदूरों को 3,000 रुपये प्रति महीना पेंशन के बिल को हरी झंडी दे दी गई थी. हाल ही में एक और बड़ा फैसला लिया गया है. इसका फायदा 40 करोड़ से अधिक लोगों को मिलने की उम्मीद है. इस वीडियो में जानें कि आखिर क्या है वो फैसला.