कभी दस जनपथ की करीबी रही मार्गरेट अल्वा के लिए संगठन से दूरी और ज्यादा बढ़ गई है. राष्ट्रपति भवन से जब राज्यपालों के नाम का ऐलान हुआ तो सबसे चौंकाने वाला नाम मारग्रेट अल्वा का ही था. छह राज्यपालों के नाम की घोषणा हुई. बीएल जोशी को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया.