महाराष्ट्र में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में एटीएस ने 5वें शख्स को गिरफ्तार किया है. जिस 5वें शख्स  को एटीएस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम अविनाश पवार है. उसके वकील से जानते हैं कि अविनाश पवार कौन है.