मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को धार में आदिवासी दिवस मनाने गए. यहां वो पूरे आदिवासी रंग में दिखाई दिए. मुख्यमंत्री ने आदिवासी धोती, कमीज और पगडी पहनकर आदिवासी नृत्य दलों को साथ लेकर खूब डांस भी किया. बता दें कि यहां उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थी. यहां शिवराज सिंह आदिवासियों की भलाई के लिए घोषणाएं करने से भी वह नहीं चूके. दरअसल, पश्चिम मध्यप्रदेश का यह इलाका आदिवासी बाहूल्य है. शिवराजसिंह चौहान ने 9 अगस्त को आदिवासी दिवस होने के कारण इसको धार में सरकारी रूप से मनाने का निर्णय लिया. शिवराज ने भव्य मंच चटक पगडी पहने सजे धजे आदिवासी नेताओं से सराबोर यह कार्यक्रम एक अलग ही रंग में दिखाई दिया. चूंकि मामला आदिवासी दिवस का था. बडी संख्या में यहां पर आदिवासी मौजूद थे तो शिवराजसिंह चौहान भी अपने आप को उनका हितैषी बताने से नहीं चुके.