आजतक कृषि इनोवेशन समिट में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (मत्स्य विज्ञान) डॉ जॉयकृष्णा जेना ने कहा कि आज की तारीख में देश के हर कोने में मत्स्य पालन हो रहा है. दिल्ली में भी मछलियां इतनी कम दरों में मिल रही हैं जितनी आंध्र में नहीं मिलती, इसका मतलब है कि दिल्ली के आसपास मत्स्य पालन हो रहा है. मत्स्य पालने के लिए जिन जमीनों में फसलें होती है, के बजाय निचली जमीन जिसका उपयोग कम होता है वैसी जमीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
In krishi innovation summit Dr Jayakrishna Jena says fisheries is best formr of alternative income.