आसमान में उड़ रही पतंगों की डोर पतंगों की नहीं अब जिंदगी की डोर ही काट रही है. अहमदाबाद में मांझे वाले धागे ने कोहराम मचा दिया है. शुक्रवार को मांझे के धागे से गर्दन कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.