कानपुर के संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड में पुलिस महकमे पर गाज गिरी है. कानपुर के एसपी और डीएसपी समेत 4 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच एडीजी को करने का आदेश दिया गया है. इस मामले में पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं कि फिरौती के नाम पर परिवार से 30 लाख की रकम दिलवाने के बावजूद संजीत की जान नहीं बचाई जा सकी. कानपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी से हुआ. देखें खबरें सुपरफास्ट.