कश्मीर वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहता है लेकिन उन सुर्खियों के पीछे नकारात्मकता एक बड़ी वजह होती है. पत्थरबाजी और अलगाववाद की खबरें प्रमुखता से देखने और सुनने को मिलती हैं लेकिन इन सभी के बीच वहां काफी कुछ सकारात्मक भी घट रहा है. ऐसी ही एक सकारात्मक खबर है कि वहां आर्मी द्वारा शुरू किए गए स्पेशल सुपर 40 में कई छात्र व छात्राओं ने देश की बहुप्रतिष्ठित परीक्षा (आईआईटी) पास कर ली है. देखें कि वे अपनी इस सफलता के माध्यम से पत्थरबाजों को क्या संदेश दे रहे हैं. क्या उनका मुख्यधारा में आना कश्मीर में सुख-चैन लाएगा. देखें वीडियो...