निलंबित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान में एक IPS अफसर पर गाज गिर गई है. जैसलमेर के SP पंकज चौधरी का तबादला कर दिया गया है. IPS पंकज ने कांग्रेस विधायक के पिता गाजी फकीर के खिलाफ केस खोला था. गाजी फकीर, पोखरन के MLA सालेह मुहम्मद का पिता है और हिस्ट्री शीटर है.