जयपुर से हिट एंड रन का खौफनाक मामला सामने आया है...यहां हिट एंड रन मामले में एक लेक्चरर की मौत हो गयी है .. शहर के मुहाना रोड में एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने अचानक हैंड ब्रेक लगाया जिसके बाद गाड़ी बाइक से टकरा गयी...बाइक पर 34 साल के लेक्चरर सुधीर वैष्णव आ रहे थे जिनकी उनसे टक्कर हो गयी घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है... अब पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.<./p>