भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मानव मिशन के लिए भारतीय वायुसेना ने समझौता किया है. ISRO 2022 तक तीन भारतीयों को अंतरिक्ष में ले जाएगा. इसके लिए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन और ट्रेनिंग ISRO और वायुसेना मिलकर करेगी. ISRO प्रमुख के सिवन (K Sivan) की मौजूदगी में वायुसेना के एवीएम आरजीके कपूर और गगनयान मिशन के डायरेक्टर आर हट्टन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कैबिनेट बैठक के दौरान महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए ISRO के मिशन गगनयान के लिए 10 हजार करोड़ रुपए को मंजूरी दी थी. इस मिशन के तहत 3 भारतीय अंतरिक्ष में सात दिन गुजारेंगे. देखिए वीडियो.