बारात दरवाजे के बाहर खड़ी है और घर के अंदर तैयारियों की अफरातफरी मची है. दिल्ली सरकार करे तो क्या. करीब 6 महीने पहले शीला दीक्षित ने कहा था कि वो नर्वस फील कर रही हैं, लेकिन अब जबकि कॉमनवेल्थ खेलों में सिर्फ 82 दिन रह गए हैं. और भरी बरसात में दिल्ली खुदी पड़ी है. लगता है पूरी दिल्ली नर्वस है.