परंपरा ऐसी भी क्या जिसमें आपके आग पर चलने से देवी-देवता खुश हो जाएं. ऐसी परंपरा कि आप अपने मासूम बच्चों को ज़बरदस्ती अंगारों पर चलाएं. वाकई ऐसी परंपरा का अंत ही अच्छा है, लेकिन चेन्नई में पिछले कई वर्षों से ये खतरनाक खेल खुलेआम जारी है.