आतंक को देना है मुंहतोड़ जवाब, दहशतगर्दी को देनी है कड़ी टक्कर. इसी इरादे से महाराष्ट्र में तैयार हो रही है एक बेहद ताक़तवर और चुस्त-दुरुस्त फौज़ फ़ोर्स वन. अमेरिका के फ़ोर्स वन की तर्ज पर तैयार हो रही है इंडियन फोर्स वन, जो किसी भी तरह के आतंकी हमले को नाकाम करने में माहिर होगी.