भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूलेगा. पाकिस्तानी सेना पर बम और तोप के गोलों की बरसात हो गई. महज कुछ घंटे के अंदर ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना की हिमाकत के लिए उसे कड़ा सबक सिखाया है. पाकिस्तान इस मार से मुकर भी नहीं सकता, क्योंकि भारत के प्रचंड प्रहार का वीडियो भी जारी हुआ है.
The retaliatory firing was carried out by the Indian army, six days after the Brigade headquarters of the Indian army in Poonch was targeted by the Pakistan army.