scorecardresearch
 
Advertisement

#ConclaveEast18: किसी नागरिक को डिपोर्ट नहीं किया जाएगा- राम माधव

#ConclaveEast18: किसी नागरिक को डिपोर्ट नहीं किया जाएगा- राम माधव

राम माधव ने कहा कि किसी को भी देश से डिपोर्ट करने की तैयारी नहीं है. राम माधव ने कहा कि नेहरू सरकार ने डिपोर्ट करने का मसौदा 1950 के दशक में तैयार किया था.  हालांकि गैरकानूनी ढंग से देश में आए लोगों को पनाह देने का काम कोई भी देश नहीं करेगा. लिहाजा, भारत भी किसी गैर-भारतीय को देश में बसने नहीं देगा लेकिन इतना ध्यान रखा जाएगा कि इस प्रक्रिया में देश का एक भी नागरिक परेशान न हो.

Advertisement
Advertisement