इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2019 में बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की खूबियां गिनाते हुए राज्य में निवेशकों को आने का न्योता दिया. उन्होंने उत्तराखंड को संभावनाओं का प्रदेश बताते हुए कहा कि यहां राज्य की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 98 हजार से ज्यादा है. यहां पर्यटन तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. देश और विदेश से पर्यटक भारी तादाद में यहां आते हैं. टैक्स में कटौती से उत्तराखंड में निवेश की उम्मीद बढ़ी है. पर्यटन के चलते होटल व्यवसाय तेजी से फल-फूल रहा है. क्राइम बहुत कम है. वीडियो देखें.