भारत यूट्यूब के लिए बहुत बड़ा मार्केट है और ऐसे तमाम यूट्यूबर्स हैं जो इसके जरिए लाखों की आमदनी कर रहे हैं. इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में मॉड्रेटर सुशांत मेहता से बातचीत के दौरान भारत के बेस्ट यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर उर्फ कैरीमिनाती व प्राजकता कोली ने अपनी सक्सेस के फॉर्मूलों का खुलासा किया. प्राजकता ने बताया कि उन्होंने कभी भी ये सोचकर शुरू नहीं किया था कि वह एक एंट्रप्रिन्योर बनना चाहती हैं. वह एक फेल रेडियो जॉकी थीं. उन्होंने कहा वह हमेशा से रेडियो जॉकी बनना चाहती थीं.