scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ जज ऐसे हैं जिन्हें झुकाया जा सकता है: जस्टिस चेलमेश्वर

कुछ जज ऐसे हैं जिन्हें झुकाया जा सकता है: जस्टिस चेलमेश्वर

सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच पर राजदीप सरदेसाई के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान जब राजदीप ने उनसे पूछ कि क्या जज समझौता कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है आप किस जज की बात कर रहे हैं? हालांकि, मैं कह सकता हूं कि कुछ जज ऐसे हैं जिन्हें झुकाया जा सकता है. लेकिन सभी जजों को एक ही नजर से देखना सही नहीं है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के दूसरे दिन जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना कोई विरोध नहीं होता. राजदीप ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कभी इस तरह से जजों ने आकर प्रेस कॉन्फेंस नहीं की थी. इस सवाल का जवाब देते हुए चेलमेश्वर ने कहा कि अगर कुछ कभी नहीं हुआ इसका मतलब ये नहीं कि कभी नहीं होगा. जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब भी कहा गया था कि ये कुछ नया है.

Advertisement
Advertisement