आज देशभर में रंगों के त्योहार होली की रौनक है और पूरा देश अबीर-गुलाल से सराबोर है. कान्हा की नगरी मथुरा में भी श्रद्धालु फाग की मस्ती में डूबे हैं. वहीं यूपी के बुंदेलखंड में होली की अनोखी छटा देखने को मिली, जहां एक हफ्ते से बच्चे, बूढ़े और नौजवान त्योहार के खुमार में डूबे हैं.