देशभर में कालाधन जमा करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. नवी मुंबई के पनवेल से 35 लाख की नई करेंसी और 2 किलो सोने के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रोड एंड बिल्डिंग्स विभाग के डिप्टी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुभाष चंद्र पात्रो को काली कमाई के इल्जाम में पकड़ा है.
income tax department raid against black money in maharashtra andhra pradesh