जिसको सात राज्यों को पुलिस 38 दिनो से दिन रात ढ़ूंढ रही थी. उसे आजतक ने खोज निकाला. हनीप्रीत ने आजतक से विस्तार से बातचीत की. आजतक पर हनीप्रीत के इंटरव्यू के बाद हड़कंप है. हरियाणा सरकार हरकत में आ गई है. 38 दिनों तक गायब रही हनीप्रीत जब सामने आई तो उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया, उन्होंने कहा कि राम रहीम के साथ उनके रिश्ते पाक साफ हैं. लेकिन इन 38 दिनों में शायद काफी कुछ बदल गया है. हनीप्रीत इस दौरान पूरी तरह से बदल गई. पहले हनीप्रीत हंसी-खिलखिलाती नज़र आती थी, लेकिन आज चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं.