हरियाणा के हिसार की अदालत में शुक्रवार को बाबा रामपाल के समर्थकों की पुलिस ने पिटाई की. बाबा रामपाल की हिसार की अदालत में पेशी होने थी. धारा 144 को बावजूद रामपाल के समर्थक सुबह से ही अदालत में जुट गए. जिनपर काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.