बीती रात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आए भूकंप ने पूरे उत्तरभारत को हिलाकर रख दिया. आधी रात को आए भूकंप के झटकों से हलांकि बड़े नुकसान की खबर तो अब तक नहीं है, लेकिन आपदाओं से जूझ रहे पहाड़ी इलाकों में दहशत फैल गई है.हिमालय में होने वाली ये हलचल उत्तरभारत, खासकर दिल्ली के लिए बेहद संगीन है. दरअसल दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई फॉल्ट लाइन होकर गुजरती हैं. इनमें होने वाली हलचल रिक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता का भूकंप ला सकती है. यही दिल्ली के माथे पर पड़ी गहरी शिकन का सबब है.