दिल्ली में मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे उत्तर भारत में थंडर शॉवर की वजह से बारिश हो रही है. मानसून का जोर सिर्फ मध्य भारत में है और मध्य प्रदेश के हालात चिंताजनक हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
heavy rain in northern India is due to thundershower and monsoon in central India