scorecardresearch
 
Advertisement

'ऐसे लोग चैनलों पर सिर्फ सांप्रदायिकता फैलाते हैं', जेडीयू नेता पर बरसे आशुतोष

'ऐसे लोग चैनलों पर सिर्फ सांप्रदायिकता फैलाते हैं', जेडीयू नेता पर बरसे आशुतोष

आज तक के पास मौजूद एक वीडियो से ये इशारा मिल रहा है कि मुंबई में लॉकडाउन होने के बाद भी बांद्रा स्टेशन पर भीड़ को बाकायदा टाइम दे कर वहां जुटने के लिए कहा गया था. इस वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि लोगों को वहां चार बजे जुटने के लिए कहा गया था. ये भी कहा गया था कि उनसे बातचीत के लिए आने वालों से वो या तो घर वापसी की मांग करें या पंद्रह हजार रूपए की मांग करें. तो क्या मुंबई में बांद्रा में कल जुटी भीड़ कोई इत्तेफाक नहीं था, बल्कि किसी ने सोची समझी प्लानिंग के तहत लोगों को वहां इकट्ठा किया था. आज तक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान JDU नेता पर बरसे आशुतोष, उन्होंने कहा- ऐसे लोग चैनलों पर सिर्फ सांप्रदायिकता फैलाते हैं. देखिए जोरदार बहस.

Political analyst Ashutosh and JDU leader Ajay Alok engaged in a heated debate on Aaj Tak show Dangal. During debate on whether the gathering of the crowd at Bandra railway station in Mumbai was a planned event or not, Ashutosh accused Ajay of communalisation. He said, people like him spread communalism on TV channels. Watch the debate here to know who said what.

Advertisement
Advertisement