36,000 करोड़ के काले धन के आरोपी हसन अली खान पत्नी रीमा अली खान प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में हाजिर हुई. प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक रीमा खान और काशीनाथ तापुरीया की पत्नी चंद्रिका तापुरीया ने मनी लौंडरींग के केस से इन दोनों का भी कन्क्शन है. ईडी के माने तो दुबई में रहने वाली फातिमा नाम की महिला भी इस मामले की एक कड़ी है.