गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुना दी गई है. गुरमीत फिलहाल जेल में है. उनके अलावा आसाराम बापू पहले से ही रेप के आरोप में जेल में हैं. वहीं दूसरी तरफ सतलोक आश्रम के संत रामपाल देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद हैं. एक वक्त था जब सरकार भी कतार में खड़े होकर इन बाबाओं के दर्शन किया करती थी. मगर, अब दो वक्त के खाने के लिए इन्हें खुद जेल में कतार में खड़ा होना पड़ता है.