गुजरात के वडोदरा में हुई भारी से इंसान तो इंसान, जानवर भी परेशान हैं. वडोदरा के कमाटी बाग स्थित जू में पानी भरा हुआ है. इस बीच, जानवर भी पिंजरे में खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आए. आजतक संवाददाता गोपी घांघर की ये स्पेशल रिपोर्ट देखिए.