गुजरात विधानसभा चुनाव में शह और मात का खेल जो बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है उससे लगता है कि अमित शाह जीतकर भी हार गए हैं. वो सांसद तो बन गए हैं लेकिन मुंह में कड़वाहट है, स्वाद किरकिरा हो गया है. जीते अहमद पटेल हैं. लेकिन उनकी जीत के भी दो मायने हैं. जो आपको बता रहे हैं aajtak.in के संपादक पाणिनी आनंद.