गुजरात का सबसे बड़ा जीटीपीएल हैथवे केबल नेटवर्क अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. जीटीपीएल देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला केबल नेटवर्क है जो अब आईपीओ में धूम मचाएगा. नेटवर्क अब तक 77 लाख केबल कनेक्शन देश के 11 राज्यो में दे चुका है. जीटीपीएल हैथवे बाजार में 480 करोड़ रुपये के निवेश के लिये ये आईपीओ लेकर आ रहा है. जीटीपीएल का आईपीओ 21 जून को खुलेगा, जबकि 23 जून को बंद होगा.