कैसे देखते ही देखते गोवा की गद्दी कांग्रेस के पास आते-आते रह गई. दरअसल..पूरा गेम एक रात में ही बदल गया. बीजेपी के चाणक्य अमित शाह और नितिन गडकरी ने उस वक्त मास्टर स्ट्रोक लगाया. जब कांग्रेजी रणनीतिकार गहरी नींद में डूबे हुए थे.आखिर ये तस्वीर कैसे बनी ? कैसे दूसरे नंबर की पार्टी ने गोवा की गद्दी पर काबिज हो गई. कैसे रक्षा मंत्री ...फिर से गोवा के सुल्तान बन बैठे ? इन सवालों पर काफी कयासबाजी हुई. .काफी अटकलें लगी. लेकिन अब इस इनसाइड स्टोरी से परदा उठ गया ...सस्पेंस खत्म करने वाले कोई और नहीं बल्कि गोवा की गद्दी के स्क्रिप्ट राइटर खुद हैं.