थाईलैंड के अधिकारियों ने एक बौद्ध मंदिर के फ़्रीजर से 40 शावकों के शव बरामद किए हैं. इस विवादास्पद मंदिर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बाघों को रखा जाता था. मंदिर प्रबंधन ने पशुओं के साथ अत्याचार और तस्करी के आरोपों से इनकार किया है. मंदिर से छुड़वाए गए बाघों को देश के विभिन्न विशिष्ट पशु केंद्रों में ले जाया गया है.