जिस हनीप्रीत को दो देश और सात राज्यों की पुलिस नहीं खोज सकी, उसे आज तक न्यूज चैनल ने ढूंढ निकाला. 'आज तक' ने हनीप्रीत को तो खोजा ही और उससे अब तक पुलिस से छिपते रहने की वजह भी जानी. हनीप्रीत ने बताया कि मीडिया में उसकी जैसी छवि दिखाई जा रही है, वो वैसी नहीं है. हनीप्रीत को यकीन है कि उसे और राम रहीम को न्याय जरूर मिलेगा.