एटा बस हादसे के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. स्कूल प्रशासन के खिलाफ, प्रबंधन के खिलाफ आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई. जिसकी वजह से स्कूली बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. बावजूद इसके कई स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने कोई सबक तक नहीं लिया हैं. एटा में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई थी. जिसमें 13 स्कूली बच्चों की मौत हुई थी. हादसे में स्कूल बस के ड्राइवर की भी मौत हुई है. यह दुर्घटना जेएस पब्लिक स्कूल की बस के साथ हुई, जोकि एटा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है. यह हादसा अलीगंज कस्बे में असदपुर गांव के पास फर्रूखाबाद रोड पर हुआ.