स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की दिशा में eSanjeevani को एक बड़ा कदम माना जा सकता है. eSanjeevani की उपयोगिता लोगों के बीच बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महज़ 10 दिनों में रिकॉर्ड दो लाख लोगों ने eSanjeevani के जरिए टेली-कंसल्टेशन की सेवा ली है.