यूपी पुलिस ने अपनी पूरी ताकत यूपी में झोंक रखी थी. पर पूरी यूपी पुलिस को चकमा देते हुए विकास दुबे 400 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर फरीदाबाद पहुंच गया. कोरोना के मास्क ने भी चेहरा छुपाने में उसकी भरपूर मदद की. मगर जिस तरह ऐन वक्त पर फरीदाबाद से भी वो पुलिस के हाथ से निकल गया उससे ये शक और पुख्ता हो जाता है कि यूपी पुलिस में बैठे अब भी कुछ लोग लगातार विकास दुबे को पुलिस ऑपरेशन की खबर दे रहे हैं. वैसे ताजा खबर ये है कि विकास दुबे दिल्ली या फिर राजस्थान में सरेंडर करने की कोशिश में लगा है.